जौनपुर: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकाली गयी झांकी

मछलीशहर, जौनपुर। नगर में बुढ़वा मंगलवार के पर्व पर हिंदुओं द्वारा आकर्षण झांकियों के जुलूस निकाला गया। इस दौरान लोग लाठी खेल, तलवार खेल समेत तमाम खेलो का पदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे थे। जुलूस नगर के सरस्वती शिशु मंदिर के पास से निकलने के बाद तहसील, मंगलबाज़ार, सराय, जंघई तिराहा, बादशाहपुर तिराहा होते हुए हनुमानजी के मंदिर पर पहुचने के बाद समापन हो गया। 
जिस मार्ग से गुजर रहा था वहां पर सड़क के दोनों तरफ खड़े लोग जुलूस में शामिल हो जा रहे थे। महिलाएं एंव किशोरियां अपने अपने घर के बारजे व छतों से पुष्पवर्षा करते देखी गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया, सीओ अतर सिंह, कोतवाल देवानन्द रजक समेत जगह जगह तमाम महिला  और पुरूष पुलिसकर्मी सादे और वर्दी मौजूद रहे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ