जौनपुर, 5 अगस्त। समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान के तहत निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष श्रवण जायसवाल एवं दिनेश यादव फौजी की संयुक्त अगुवाई में शुक्रवार को सदयस्ता अभियान को और गति दिया गया। इसी के बाबत नगर पालिका क्षेत्र के चौकियां व जगदीशपुर में शिविर लगाकर सदस्य्ता अभियान चलाया गया।
इस दौरान श्रवण जायसवाल ने कहा कि मौजूदा जुल्मी सरकार के सफाये के लिये पार्टीजनों सहित अन्य लोगों ने कमर कस लिया है। हम समाजवादी विचारधारा को शहर-शहर एवं गांव-गांव पहुंचाने का काम करेंगे। इस दौरान जवाहिर यादव, सुरेन्द्र यादव, जेपी यादव, कन्हैया लाल, नितेश साहू, मो. हसन, अजय पाल, दिनेश पटेल, सज्जन राव, शमसाद आलम, अतीउल्ला खां, सेवा लाल गौतम, प्रदीप मौर्य, विजय मौर्य, श्याम कुमार बिन्द सहित सैकड़ों लोगों ने सदयस्ता ली।
0 टिप्पणियाँ