- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
- सांसद श्याम सिंह यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह, 11 अगस्त से 15 अगस्त तक 'सांस्कृतिक कार्यक्रम' एवं 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा कार्यक्रम' तथा 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसके अन्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन शासन द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों को चिन्हित करते हुए कराया जा रहा है।
इसी क्रम में डॉ. राममनोहर लोहिया पार्क पालिटेक्निक चौराहा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सदर श्याम सिंह यादव, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बिरहा गायक अशोक सोनकर एवं उनकी टीम के द्वारा अपनी प्रस्तुति की गई।
कंपोजिट विद्यालय इब्रााहिमाबाद सिकरारा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी, प्राथमिक विद्यालय रन्नो, कंपोजिट विद्यालय गौराकला के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी सिकरारा शैलेश कुमार चतुर्वेदी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी सन्तोष कुमार, अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ रमेश यादव उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ