हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत झंडा लगाने की अपील

जफराबाद,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला नासही स्थित मदरसा एमएच हुसैनिया के प्रबंधक को भारत माता फाउंडेशन के प्रतिनिधि यादवेंद्र सिंह यादव ने मदरसे में पहुंचकर तिरंगा देकर कहा कि भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर हम लोग हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों को एक साथ कार्य करना होगा और सभी घरों में तिरंगा लहराना चाहिए जिससे कि आजादी का अमृत महापर्व धूमधाम से मनाया जा सके। 
प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि धर्म से बड़ा देश होता है क्योंकि जब देश में आप सुरक्षित रहेंगे तभी आप धर्म की परंपराओं को निभा पाएंगे। इस मौके पर संदीप यादव, संदीप कुमार, रुपेश शरद, रश्मिता, जितेंद्र प्रताप, औसाफ हुसैन आब्दी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ