जौनपुर। सावन के चौथे मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर नगर में विशाल दंडवत कांवर यात्रा निकाली गई। इस मौके पर हजारों की संख्या में कांवरियों ने प्रतिभाग कर भगवान शिव को जलाभिषेक किया। नगर के हनुमानघाट से शुरू हुई यात्रा आलमगंज स्थित बाबा जगेश्वरनाथ पर पहुंच कर जलाभिषेक और पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुई। यात्रा को देखने के लिए भक्तों की रेला उमड़ पड़ा। गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के अवसर पर यह दंडवत कावर यात्रा निकाली जाती है। जिसमें हजारों की संख्या में हनुमानघाट से शुरू हुई यात्रा आलमगंज पहुंच कर हुई समाप्त कावरिए प्रतिभाग करते है।
नगर के गोमती नदी स्थित हनुमानघाट पर सभी कावरिए एकत्रित होते है। जहां पूजा, अर्चना लके बाद कावरिए आदि गंगा गोमती से जल लेकर निकले। दंडवत यात्रा करते हुए वहां से नगर के आलमगंज स्थित बाबा जागेश्वरनाथ मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक किया। इस दौरान यात्रा के सभी रास्तों पर मैट बिछाया गया था और सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालू गगनभेदी नारे लगा रहे थे । इसे देखने के लिए भक्तों की हुजूम दोनों तरफ लाइनों में खड़ा था । यात्रा के आगे- आगे भगवान शिव का रथ चल रहा था । जिसके साथ ढोलक मजीरे भी बज रहे थे।
0 टिप्पणियाँ