जौनपुर: घर से निकला छात्र 4 दिन के बाद भी नहीं लौटा- Chakradoot

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के इजरी गांव से अपने घर से निकल पाल्टेक्निक का छात्र अभी तक अपने घर नहीं लौटा जिससे परिजनो के उपर एक दु:ख का पहाड़ खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार आन्नद प्रजापति निवासी इजरी ने स्थानीय थाने पर अपने बड़े बेटे अभिषेक प्रजापति उम्र 22 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बताते अभिषेक प्रजापति पाल्टेक्निक का छात्र है जो अपनी दुसरी वर्ष का परिक्षा दे चुका जो अपने घर से बिना बताए रविवार की रात्रि में घर से निकाल जो अभी तक अपने घर के लिए नहीं लौटा। परिजनों ने अभिषेक प्रजापति की काफी तलाश व  खोजबीन की लेकिन कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने अपने स्थानीय में अभिषेक प्रजापति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 
जिसका हुलिया रंग गेहुंआ उम्र 22वर्ष लम्बाई 5 फुट 4 इंच है और पहनावे में गुलाबी कलर का टी शर्ट, काला कलर का लोयर पहना अभिषेक प्रजापति दो भाईयों में सबसे बड़ा है जिनका छोटा भाई अमन और माता साधन का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं  ममतामई मां अपने  बेटे  के इन्तजार में  4 दिन से आश लगाए बैठी है।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad


Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ