वज्रपात से पांच लोगों की मौत, चार झुलसे

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जगदंबा सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिले की हंडिया तहसील के तारा गांव की 48 वर्षीय मुन्नी देवी और 50 वर्षीय मंजू देवी की वज्रपात से मौत हो गई।
इसी तहसील के कुराकत गांव के उमा शंकर (35) की भी वज्रपात से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कोरांव तहसील के कुकरहता गांव की बिटोला देवी (45) की और मेजा तहसील के ककरही गांव निवासी राहुल निषाद (27) की बिजली गिरने से मौत हो गई। सिंह ने बताया कि वज्रपात की घटना में चार लोग झुलस गए हैं, सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ