जौनपुर: समाज को जोड़ने का काम करती है अज़ादारी: मौलाना सैफ

दो स्थानों पर मजलिसों का हुआ आयोजन
जौनपुर। नगर के शाही किला बलुआघाट स्थित मकबूल मंजिल में बुधवार की रात्रि मजलिसे तरहीम को खेताब करते हुए मौलाना सैयद सज्जाद हुसैन बिहार ने कहा कि मोहर्रम का चांद नमूदार होने को करीब है ऐसे में पूरी दुनिया में हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 71 साथियों का गम मनाने के लिए लोग अपने अजाखानों को सजाने संवारने में जुट गये हैं। मौलाना ने कहा कि आज ये मजलिसे अजा शिया समाज के साथ साथ सभी समुदाय के लिए काम करने वाले पदमभूषण मरहूम डॉ.कल्बे सादिक, मौलाना एजाज हसनैन गदीरी, मौलवी डॉ.मोहम्मद हाशिम, बघरा मुजफ्फरनगर दरगाह के अध्यक्ष मुम्ताज अली, शायरे अहलेबैत शोला जौनपुरी, कमर जौनपुरी व काजिम हुसैन के ईसाले सवाब की याद में हो रही है। इन लोगों ने न सिर्फ दीने इस्लाम के बताये हुए रास्ते पर चलते हुए अपनी कौम को आगे बढ़ाया बल्कि समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया यही पैगाम हजरत इमाम हुसैन ने दिया था। 
मौलाना सज्जाद हुसैन ने कहा कि हमे चाहिए कि दुनिया में ऐसे काम करें कि दुनिया से चले जाने के बाद भी लोग उसे याद करते रहें। इससे पूर्व सोजखानी सैयद गौहर अली जैदी व उनके हमनवां ने पढ़ा। पेशखानी तनवीर जौनपुरी, खुमैनी आफाकी ने किया। बाद खत्म मजलिस अंजुमन हैदरिया कोरापट्टी ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को नजराने अकीदत पेश किया। संचालन डॉ.इंतजार मेंहदी शोहरत ने किया तथा आभार काजिम मेंहदी, कुमैल मेंहदी व पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी ने प्रकट किया। वहीं गुरूवार को समाजवादी पार्टी के जिला सचिव रिजवान हैदर राजा के चालीसवें की मजलिस सदर चुंगी हैदरी अजाखने में संपंन हुई। 
मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना सैयद सैफ आब्दी ने कहा कि दीने इस्लाम को परवान चढ़ाने के लिए हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ. के नवासे हजरत इमाम हुसैन अ.स. ने जो कुर्बानी पेश की है उसकी मिसाल दुनिया में दूसरी कोई नजर नहीं आई। मौलाना ने कहा कि मोहर्ररम का महीना शुरू होने वाला है ऐसे में हम लोगों को चाहिए कि लोगों में इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत का पैगाम पहुंचाये जिससे कि लोग उनके बताये हुए रास्ते पर चलते हुए दुनिया में अमन चैन के साथ अपनी जिंदगी गुजार सकें। 
कर्बला में जिस तरह से यजीदी हुकूमत ने जुल्म व ताकत के दम पर इस्लाम को झुकाने की कोशिश की वोह आज भी नजीर बनी हुई है कि किस तरह से इमाम हुसैन ने न सिर्फ अपनी कुर्बानी दी बल्कि ये संदेश पूरी दुनिया को दिया कि हक और बातिल की जंग जीत हमेशा हक पर चलने वालों की होती है जो आज पूरी दुनिया में नजर आ रही है। इससे पूर्व सोजखानी नजर हसन एडवोकेट व उनके हमनवां ने पढ़ी। पेशखनी मेंहदी जैदी ने किया। बाद खत्म मजलिस अंजुमन मजलूमिया के नौहे खां अनम हसन ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़कर माहौल को गमगीन कर दिया।
 इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, नायाब हसन सोनू, समीर प्रधान, अजादार हुसैन, हसनैन कमर दीपू, शाहिद मेंहदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आभार कैस अली पप्पू व राजू ने प्रकट किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ