जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक हुई जहां जिलाधिकारी के द्वारा विभागवार वसूली की समीक्षा की गई। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन में जनपद को मंडल प्रथम स्थान प्राप्त है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि स्टांप के मामलों में आरसी की वसूली की जाए। उन्होंने 10 बड़े बकायेदारों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन लोगों ने पैसे जमा कर दिए हैं, उनका नाम हटाकर नए लोगों का नाम दर्ज किया जाय।
वाणिज्य कर, आबकारी व स्टाम्प में आर0सी0 मानक के अनुरूप नहीं मिली जिसे बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर पालिका/पंचायत में बकायेदारों की सूची बनाए और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा, मुनादी करवाएं। उन्होंने सभी से कहा कि क्रमिक लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करें, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दुबे, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ