जिले की बेटी ने जीती इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड- Chakradoot

जौनपुर। जिले की एक बेटी ने गोरखपुर में हुये इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड में प्रथम स्थान हासिल की है। उसकी सफलता से इस क्षेत्र में कार्य करने वाले युवक-युवतियों में हर्ष का व्याप्त हो गया है। प्रतिभावान बेटी नगर के जालान माल में ब्यूटी पार्लर चलाती है। नगर के रामनगर भड़सरा गांव की शेफाली शर्मा ब्यूटीशियन है। 
हाल ही में गोरखपुर में एक होटल में इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्टअवार्ड प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के करीब तीन हजार युवतियों ने भागीदारी की थी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुरुद्ध आर्यवर्धन मुंबई रहे। कट्टे की टक्कर में सेफली शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन की है।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ