जौनपुर। बेचन राम बनमाली लाल चैरिटेबल ट्रस्ट मेजा मड़ियाहूं ट्रस्ट के सचिव शरद पटेल की अगुवाई में चिल्ह घाट, औराई, भदोही, रामपुर, जमालपुर मंदिर से मड़ियाहूं तक 10 मोटरसाइकिल और एक पिकप द्वारा स्थाई कैम्प एवं सचल टीम के माध्यम से कांवरियों की सेवा की गयी। सबसे ज्यादा पैर में छाले वाले शिव भक्त मिले।
कड़कती धूप में शिव भक्तों के पैर में छाले, पैर में खिचाव तथा दर्द की शिकायत ज्यादा देखने की मिली। टीम इस बार काफी परिश्रम की लोगों द्वारा अपने आशीष भी दिया गया। टीम में कमलेश पटेल, देवेंद्र पटेल, दुर्गा प्रसाद, संतोष कुमार, उजाला सरोज, उज्जवल, रितिक सरोज, पवन, लकी, अनूप, इंदर, भोलू की भूमिका अहम रही। विशेष सहयोग डा. प्रदीप सिंह का रहा। वहीं संस्थाध्यक्ष श्रीमती राजपत्ती पटेल ने कहा कि यह सेवा आगे भी चलती रहेगी।
0 टिप्पणियाँ