दिल्ली के मुस्तफाबाद में गिरी तीन मंजिला इमारत- Chakradoot


दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में अचानक एक इमारत गिरी और पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी। सुबह जब लोग गहनी नींद में सो रहे थे तभी तड़के यह हादसा हुआ और इस हादसे में 1 व्यक्ति की जान चली गयी। इमारत गिरने आवाज से बाकी लोग अपनी जान बचाकर भागे। इस दौरान कुछ अन्य लोग घायल भी हुए।
दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि रविवार को पूर्वोत्तर दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना बाबू नगर चाने वाली गली से सुबह करीब पांच बजे की है।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि कुल तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और अब तक चार लोगों को बचा लिया गया है और यह पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है कि क्या कोई और व्यक्ति मलबे में फंसा है।बचाए गए लोगों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ