जौनपुर: जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न


- डीएम ने जिलास्तरीय समिति की बैठक में दिये निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा प्राप्त नवीन प्रस्तावों की स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश मौर्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु नगर पालिका परिषद क्षेत्र हेतु विधुत विभाग से 1148.18 लाख, राजकीय पालिटेक्टिनिक से 79.26 लाख तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से 414.24 कुल 1641.68 लाख का प्रस्ताव प्राप्त हुया है जिसकी स्वीकृति जिला स्तरीय समिति द्वारा की गयी। वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) योजनान्तर्गत के नवीन गाइड लाइन के अनुसार अब 15 किमी. रेडीयूज के कैचमेन्ट के अन्तर्गत 25 प्रतिशत या उससे अधिक अल्पसंख्यक आबादी वाले क्षेत्र सम्मिलित किये जा सकते हैं। 
उक्त शर्त के क्रम में विकास खण्ड शाहगंज के कुल 41 ग्राम पंचायतों की सूची खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैचमेन्ट एरिया शाहगंज में अपने विभाग से सम्बन्धित औचित्यपूर्ण प्रस्ताव नवीन गाइड लाइन के अनुसार तैयार कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय को 2 दिवस के अन्दर उपलब्ध करना सुनिश्चित करें, ताकि प्रस्तावों को जिला स्तरीय कमेटी से स्वीकृत के उपरान्त शासन को प्रेषित किया जा सके। इस बैठक में सांसद सदर के प्रतिनिधि चन्द्रभूषण यादव, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेसन अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्राचार्य पालिटेक्निक, क्रीड़ा विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम विभाग आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ