जौनपुर: हवन यज्ञ करके मनाया गया गुरु पूर्णिमा- Chakradoot

जौनपुर। योग प्रशिक्षकों नें हर्षाेल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया है। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सैकड़ों जगहों पर हवन और यज्ञ के साथ योगाभ्यास किया गया। पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है की यज्ञ स्वयं में उच्चतम कोटि की चिकित्सा पद्धति है और जब इसके साथ नियमित रूप से योगाभ्यास किया जाता है तो बिमारियों के समाधान में बेहतर लाभ होता है। 
मियांपुर स्थित योगस्थली में हवन और यज्ञ को करते हुए पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारियों नें हर घर तक योग और यज्ञ को पहुंचानें के लिए संकल्पित हुए। 
श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया की अलग अलग समस्याओं में अलग अलग औषधीय गुणों से युक्त सामाग्रियों का प्रयोग करके यज्ञ को किया जाता है। और इसी औषधीय वातावरण से युक्त परिवेश में जब नियमित और निरन्तर प्राणायामों का अभ्यास किया जाता है तो असाध्य बिमारियों से भी निजात मिल जाता है। इस मौके पर शशिभूषण, कुलदीप, डा हेमंत, हरीनाथ, डा ध्रुवराज, विकास, ज्ञान प्रकाश, चन्द्रभूषण यादव, राजीव सिन्हा, सुशील शर्मा सहित अन्य योग शिक्षकों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ