जौनपुर: बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे किये गये पुरस्कृत

मछलीशहर, जौनपुर। सनराइज कम्प्यूटर एण्ड स्पीकिंग क्लासेज में पिछले सप्ताह कराए गए टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान डायरेक्टर राजन सिंह ने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील मौर्या ने किया। तत्पश्चात् डायरेक्टर राजन सिंह ने सभी बच्चों को बधाई दते हुये उन्हें निरंतर ऐसे ही मेहनत करने के लिये प्रेरित किया। 
साथ ही प्रतिमाह टेस्ट के बाद बच्चों को पुरस्कृत करने का वादा भी किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंजय सिंह ने बच्चों को इसी तरह से मेहनत करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर राकेश शर्मा, शशि शर्मा, पूनम गौतम सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही। अन्त में मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील मौर्या ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ