सेना में महिलाएं भारत मां की योग्य बेटियां साबित होंगी: राष्ट्रपति कोविंद

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके कार्यकाल के दौरान महिलाओं को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में शामिल करने की पहल की गई। उन्होंने इसके साथ ही विश्वास जताया कि ये महिलाएं स्वयं को ‘भारत मां’ की योग्य बेटियां साबित करेंगी।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह महान कदम है जो हमारी बेटियों को देश की सेवा के लिए सेना में शामिल होने’’का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने यह बात ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी’ द्वारा उनके सम्मान में आयोजित विदाई भोज को संबोधित करते हुए कही। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक राष्ट्रपति ने खुशी जताई कि उनके सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर रहते एनडीए में महिलाओं को शामिल करने की पहल की गई। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि उन्हें गत पांच साल में कई सैन्य संस्थानों और दूर-दराज में तैनात टुकड़ियों के तैनाती स्थलों पर जाने का सौभाग्य मिला, जहां उन्होंने थल सेना, वायुसेना और वायुसेना के जवानों के साथ संवाद किया।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ