वैष्णवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने स्वरोजगार योजना की दी जानकारी

  • स्वावलम्बी व्यक्ति ही राष्ट्र की उन्नति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं: शशि प्रजापति
रोहनियां, वाराणसी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पहाड़ी कन्दवा गांव में वैष्णवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा गाँव की बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वावलंबन से सम्बंधित सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में बताया गया।
संस्था द्वारा चलाएं जा रहे नारी स्वावलंबन केन्द्र पर निःशुल्क सिलाई-प्रशिक्षण के साथ साथ गाँव की महिलाओं एवं लड़कियों को ब्यूटीशियन एवं अचार-पापड़-मुरब्बा, फिनायल बनाने के बारे में बताया गया। स्वावलंबन कार्यशाला शिविर में वैष्णवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक शशि प्रजापति ने सरकार द्वारा जनहित में चल रहे योजनाओं से अवगत करवाया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रंजना देवी के उपस्थिति में संस्था की अध्यक्ष प्रियंका पटेल ने सभी प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया। संस्था की अध्यक्ष प्रियंका पटेल द्वारा वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क नारी स्वावलंबन अभियान चलाया जा रहा है जिससे जुड़कर गाँव की महिलाओं एवं लड़कियों ने लाभ भी लेना शुरू कर दिया है। आगामी दिनों में बहुत जल्द ही निःशुल्क बच्चों के लिए पहाड़ी गाँव में कोचिंग संस्थान शुरू करने की योजना बनाई गई हैं।


Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ