जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर ने बताया है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लखनऊ में आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उद्यान विभाग की ओर से जनपद के आम बागवानो को अवध शिल्प ग्राम अवध विहार योजना लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
यह आयोजन 4 जुलाई से 7 जुलाई तक रहेगा। इसमें बागवान व क्रेता आम बिकी हेतु अपना स्टाल भी साथ में आकर्षक पैकिंग में लाकर विक्रय कर सकते है।
आम का उत्पादन जनपद के मुख्यतः बदलापर, शाहगंज, कंजाकला, बक्शा विकासखण्ड में किया जा रहा है। आम महोत्सव में उत्कृष्ट कोटि के आम प्रदर्शन की प्रतिस्पर्धा होगी, जिसमें अच्छे आम उत्पादको को पुरस्कृत भी किया जायेगा। जनपद का कोई भी बागवान अपने उत्कृष्ट उत्पाद के साथ महोत्सव में प्रतिभाग कर सकता है।
0 टिप्पणियाँ