टिक टॉक स्टार कूपर नोरिगिया की मौत

मशहूर टिक टॉक स्‍टार कूपर नोरिगिया का महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर से फैंस सदमे में हैं। 9 जून को उन्‍हें लॉस एंजिलिस के एक मॉल के पार्किंग एरिया में मृत पाया गया था। कपूर की मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। 
टिक टॉक स्‍टार कूपर नोरिगिया की मौत बता दें कि कूपर के मौत की जानकारी लॉस एंजिलिस मेडिकल एग्‍जामि‍नर ने दी है। गौर करने वाली ये है कि कूपर की मौत से कुछ घंटे पहले ही उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्‍ट किया था, जिसमें उन्‍होंने लिखा था, 'ऐसा कौन सोचता है कि वो लोग जवानी में मर जाएंगे।' वीडियो में वह बेड पर लेटे नजर आ रहे थे। मौत से पहले शेयर किया था वीडियो पोस्‍ट करने के कुछ घंटे बाद ही कूपर मृत पाए गए। 
कूपर की मौत की खबर से उनके फैंस को गहरे सदमा लगा है।रिपोर्ट्स के अनुसार कूपर की बॉडी पर किसी भी तरह के निशान या हिंसा के सबूत नहीं मिले हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। कूपर के लिए मेंटल हेल्‍थ बहुत अहम था। हाल ही में उन्‍होंने एक डिस्‍कार्ड ग्रुप बनाया था, जहां वह अपने फॉलोवर्स के साथ मेंटल हेल्‍थ पर बात किया करते थे। कूपर के टिक टॉक पर 1.77 मिलियन फॉलोअर्स थे। 
वह टिक टॉक पर अक्सर फैशन के बारे में मजेदार वीडियो पोस्ट किया करते थे। वहीं इंस्टाग्राम पर भी उनके 4,27,000 फॉलोअर्स थे। उन्‍होंने कई टिक टॉक स्‍टार के साथ काम किया है। कई शो में हिस्‍सा लेते भी नजर आए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ