जौनपुर: शिया इण्टर कालेज की छात्राओं ने बढ़ाया मान- Chakradoot

जौनपुर। नगर की शिया इण्टर कालेज की छात्राओं ने अच्छे अंक से उत्तीर्ण होकर परिवार व विद्यालय का मान बढ़ाया है। प्रधानाचार्य डा. अलमदार नजर ने बताया कि हाईस्कूल की प्राची यादव ने 600 में 543 अंक (91 प्रतिशत) हासिल कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
वहीं इण्टरमीडिएट की गर्विता गांधी ने मानविकी वर्ग में 500 में 423 अंक (85 प्रतिशत) प्राप्त कर प्रथम स्थान को सुशोभित किया। डा. नजर ने बताया कि कालेज का परीक्षाफल बहुत शानदार रहा। 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण किया जिनमें ज्यादातर ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल कर कालेज को गौरवान्वित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ