मुख्‍यमंत्री से मिले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

लखनऊ। केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को यहां उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। 
जानकारी के अनुसार प्रधान ने सोमवार शाम को मुख्‍यमंत्री योगी से उनके पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की और हाल ही में रामपुर और आज़मगढ़ लोकसभा सीटों पर हुए उप चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की जीत से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की। प्रधान ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। इस मौके पर दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Ad

www.chakradoot.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ