मुंबई। मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकीं मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) आजकल खबरों में छाई हुई हैं इन दिनों वह अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं वह जल्द ही यशराज प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आने वाली हैं इस फिल्म में वह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं। ऐसे में वह फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के प्रमोशन में व्यस्त हैं हालांकि मानुषी डेब्यू से पहले ही अपने बोल्ड लुक्स और ड्रेसिंग सेंस के कारण सुर्खियों में रहने लगी हैं।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं मानुषी
वहीं मानुषी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने की बहुत कोशिश करती हैं वह लगातार फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं मानुषी ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की एक झलक दिखाई है। उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया हैं इस सिंपल लुक में मानुषी बेहद प्यारी लग रही हैं।
एक्ट्रेस ने इस तरह किया लुक को कंप्लीट
इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप किया है और बालों को बन में बांधा हैं माथे पर छोटी सी बिंकी, हाथों में चूड़ियां और कानों में छोटे से ईयररिंग्स उन पर काफी जच रहे हैं मानुषी की मुस्कान वाकई आपका दिल जीत लेगी। इस लुक में मानुषी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
0 टिप्पणियाँ