जौनपुर: पालीथिन बैन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

  • चेयरमैन माया टण्डन ने लोगों को दिलायी शपथ
जौनपुर। अध्यक्ष माया टंडन, अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा सहित सामाजिक संस्थाओं एवं कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न मार्गो पर पॉलिथीन सड़क से उठाकर लोगों को जागरूक किया। जिलाधिकारी मनीष वर्मा (District Magistrate Manish Verma) के नेतृत्व में नगर पालिका प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम सिंगल यूज प्लास्टिक बृहद जागरूकता अभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् लोगों से अपील किया कि जौनपुर के लोग अगर पालिथीन इस्तेमाल करना बंद कर दें तो वातावरण प्रदूषित न हो, नालियों में जो पालिथीन फसती है, उसकी वजह से नाली का पानी सड़क पर आता है जिससे आम जनमानस को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 
कर्मचारियों के सफाई करने के बाद भी पालिथीन की वजह से नाली कहीं-कहीं भरी दिखती है और बरसात में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सभी दुकानदारों व घर की महिलाओं, पुरुषों से अपील किया कि पालिथीन का प्रयोग बंद करके कागज और कपड़े के झोले का इस्तेमाल करें। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा ने जनता से अपील किया कि नगर को साफ बनाए रखने में सहयोग करें। कूड़ा समय से कूड़ेदान में डालें। सफाई हो जाने के बाद कूड़े को सड़क पर न फेंके। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। आभार डीपीएम अमित यादव ने किया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता उमेश कुमार, एसबीएम खुशबू यादव, सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव, जेई दीपक शाह, कृष्ण मोहन प्रजापति, ओएस अनिल यादव, समाजसेवी रजत, समाजसेवी अवधेश यादव, वैज्ञानिक कृष्ण कुमार सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ