जौनपुर: पार्थ कौशिक को पीजी मेडिकल में मिली 1100वीं रैंक

जौनपुर। मेडिकल नीट पीजी इन्ट्रेन्स एक्जाम में जिले के पार्थ कौशिक ने ऑल इण्डिया में 1100वीं रैंक हासिल कर जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस परीक्षा में लगभग दो लाख एमबीबीएस छात्र बैठे थे। नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन की ओर से 21 मई 2022 को ऑल इण्डिया स्तर पर परीक्षा करायी गई थी। जिसका एक जून को परिणाम घोषित हुआ। प्रथम प्रयास में ही पार्थ कौशिक ने यह सफलता अर्जित की। पार्थ ने एनडीएमसी मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली से ग्रेजुएशन की थी। इनके पिता डॉ. सुभाष सिंह प्रख्यात आर्थोपेडिक्स सर्जन और एनएमओ काशी प्रांत के अध्यक्ष हैं। पार्थ कौशिक के नाना पीपी सिंह रिटायर्ड पीसीएस अफसर हैं उन्होंने बचपन से ही पार्थ को लखनऊ में पढ़ाया। 
मामा अभिनव सिंह ने भी काफी देखरेख की। मां निशा सिंह ने दोनों बच्चों पार्थ कौशिक और यशार्थ कौशिक जो मुंबई में एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल हैं। दोनों बच्चों को ग्रेजुएशन से पूर्व अपनी देखरेख में राजस्थान के कोटा में कोचिंग कराई थी। पार्थ ने अपनी सफलता का श्रेय नाना पीपी सिंह और मां निशा सिंह समेत सभी परिजन को दिया है। पार्थ की इस सफलता पर राजनीतिक, पत्रकार, शिक्षकों समेत सगे-संबंधियों द्वारा बधाई का तांता लगा है। इस उपलब्धि पर आईएमए संघ के अध्यक्ष डा. एनके सिंह, डा. हरेन्द्र सिंह, डा. वीएस उपाध्याय, डा. विनोद कुमार सिंह, डा. अजीत कपूर, डा. बीबी सिंह नवाब अन्य ने खुशी जाहिर की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ