कैपिटल हिल हिंसा थी एक सोची समझी साजिश, ट्रंप इसके मुख्य रचयिता

पिछले साल यूएस कैपिटल पर भीड़ के हमले की जांच कर रहे कांग्रेस के पैनल ने अपना मामला रखा है। कैपिटल हिल में हुए दंगों के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फंसते हुए दिख रहे है। अमेरिकी कांग्रेस समिति की पहली सुनवाई में कैपिटल हिल पर हमले को ट्रंप समर्थकों द्वारा एक सोची समझी साजिश करार दिया गया है। वहीं सुनवाई के दौरान इस साजिश का मुख्य रचयिता डोनाल्ड ट्रंप को बताया गया है। सत्ता में बने रहने के लिए ट्रंप दंगे के जरिये चुनाव परिणाम को बदलना चाहते थे।
 प्राइम टाइम टेलीविजन पर दिखाए गए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की चयन समिति की सुनवाई में ट्रंप शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और अभियान अधिकारियों की वीडियो टेप की गई गवाही को शामिल किया। पैनल के रिपब्लिकन उपाध्यक्ष लिज़ चेनी ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने भीड़ को बुलाया, भीड़ को इकट्ठा किया और इस हमले की लौ जलाई।
डेमोक्रेटिक कमेटी के प्रमुख बेनी थॉम्पसन ने ट्रम्प पर इस साजिश के रचियता होने का आरोप लगाया। पैनल की तरफ से इसे तख्तापलट का एक निर्लज्ज प्रयास बताते हुए कहा कि सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इसे भड़काया गया और ये हिंसा कोई दुर्घटना नहीं थी। संविधान सिर्फ डेमोक्रेट या सिर्फ रिपब्लिकन की रक्षा नहीं करता है। यह हम सभी की रक्षा करता है। यूएस कैपिटल कॉम्प्लेक्स में एक बड़े हाउस ऑफिस बिल्डिंग में ये सुनवाई हुई। सांसदों को अमेरिकी जनता को यह दिखाने की उम्मीद है कि लोकतंत्र आपदा के कगार पर कैसे आया। वहीं पैनल की तरफ से कहा गया है कि अगले कुछ हफ्तों में हम आपको उस दिन की वास्तविकता का पूरा सच बता देंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ