हमें काम करने आता है राजनीति नहीं: केजरीवाल

​नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज कुरुक्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में अपनी सरकार के कामकाज को लोगों के समक्ष रखा और साथ ही साथ कहा कि मुझे काम करने आता है राजनीति नहीं। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के पास बताने के लिए कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब से उठा तूफान अब हरियाणा में आने वाला है। अपने संबोधन में केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे कमाल कर रहे हैं। हमने दिल्ली में शिक्षा की व्यवस्था को ठीक है किया है। उन्होंने लोगों से कहा कि एक मौका दो, हम हरियाणा के स्कूलों को ठीक कर देंगे। हरियाणा में भी शिक्षा व्यवस्था ठीक ही करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ