जौनपुर: रोजगार मेले में 373 अभ्यर्थियों का हुआ चयन- Chakradoot

जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में निजी नियोजकों के सहयोग से मंगलवार को श्रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस में हुआ जहां निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियांशामिल हुईं। मेले में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की संख्या 556 रहीं। नियोजकों द्वारा कुल 373 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर किया गया। 
चयनित अभ्यर्थियों को जिला सेवायोजन अधिकारी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया कि सेवायोजन कार्यालय में कैम्पस सलेक्शन प्रत्येक सोमवार किया जायेगा। सोमवार को अवकाश होने पर यहा अगले कार्य दिवस पर आयोजित किया जायेगा। 
रोजगार मेला प्रभारी शिव कुमार यादव, रामसिंह मौर्य, जीत लाल मौर्य, हसन फात्मा, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय कुमार, चन्द्रशेखर प्रताप, कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ