कांग्रेस नेताओं अधीर, सुरेश ने बिरला को लिखा पत्र

नयी दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और मुख्य सचेतक के सुरेश ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया किसरकारी एजेंसियां सांसद कार्ति चिदंबरम को जानबूझकर प्रताड़ित कर रही हैं। उन्होंने साथ ही कार्ति के संसदीय अधिकारों की रक्षा करने का अनुरोध किया। बिरला को लिखे पत्र में चौधरी ने आरोप लगाया है कि मौजूदा सरकार में विपक्ष के सदस्यों को निशाना बनाया जा रहा है व डराया जा रहा है और सांसद के तौर पर मिले उनकेविशेषाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है।
चौधरी ने कहा कि इस संबंध में मैं कार्ति चिदंबरम (सांसद) का मामला सामने रखूंगा। उन्हें और उनके परिवार को ‘तथा कथित’ छापों और जांच के माध्यम से निशाना बनाया जा रहा है। सीबीआई उन्हें डरा रही है और सबसे बुरी बात यह है कि उन्होंने गोपनीय और संवेदनशील संसदीय दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। उन्होंने पत्र में इंगित किया कि कार्ति चिदंबरम सूचना एवं प्रौद्योगिकी मामलों पर लोकसभा की स्थाई समिति के सदस्य हैं। उन्होंने आरोप लगाया किउक्त संसदीय समिति से जुड़े मसौदा दस्तावेज और अन्य संवेदनशील संसदीय दस्तावेज गैरकानूनी तरीके से जब्त कर लिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ