नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता, निर्देशक और लेखक हंसल मेहता अपनी फिल्मों के कारण तो अक्सर चर्चा में रहते ही हैं। उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में इस इंडस्ट्री को दी हैं।हालांकि इस बार वह अपनी लव स्टोरी की वजह से अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने अपनी पार्टनर सफीना हुसैन से शादी कर ली है। इस बात का ऐलान भी अब उन्होंने खुद ही दुनिया के सामने कर दिया है।
17 सालों से लिव-इन-रिलेशनशिप में हैं हंसल-सफीना
बता दें कि हंसल पिछले 17 सालों से सफीना के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थें अब आखिरकार उन्होंने अपने इस रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है। इस बात की जानकारी देते हंसल ने बुधवार को अपनी शादी की कुछ खूबसूरत फोटोज भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हंसल और सफीना कुछ दस्तावेजों पर साइन करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा और प्यार भरा नोट भी लिखा है।
हंसल ने लिखा खूबसूरत नोट
हंसल ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा '17 साल बाद, दो बच्चे, अपने दो बेटों को बड़ा होते देखना और अपने-अपने सपनों का पीछा करते हुए हमने शादी करने का फैसला कर लिया। जैसे कि जिंदगी में हमेशा होता है, यह शादी भी अचानक और बिना किसी प्लानिंग के हो गई। आखिरकार प्यार बाकी सभी चीजों पर भारी पड़ता है और यही हुआ।' इन फोटोज में सफीना और हंसल के बच्चे और परिवार से सदस्य दिख रहे हैं।
हंसल-सफीना ने सादे ढंग से की शादी
हंसल और सफीना ने बहुत सादे ढंग से शादी की है। निर्माता जहां एक ओर कैजुअल व्हाइट टी-शर्ट, पैंट और बेज कलर के कोट में दिख रहे हैं। वहीं सफीना को पिंक कलर के सलवार-सूट में देखा जा रहा है. दोनों ही अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए बेहद खुश नजर आ रहे है। दोनों ने दस्तावेजों पर साइन करने के बाद परिवार के सदस्यों के साथ कई फोटोज भी क्लिक करवाईं।
जानिए कौन है सफीना
गौरतलब है कि सफीना और हंसल की 2 बेटियां हैं, हंसल को उनकी पिछली शादी से 2 बेटे भी हैं। सफीना पेशे से एक कार्यकर्ता हैं और एजुकेट गर्ल्स नाक की एक गैर-लाभकारी संस्था की संस्थापक भी हैं।
फिल्मी हस्तियों ने दी शुभकामनाएं
अब सफीना और हंसल को शादी के बंधन में बंधने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा फिल्मी हस्तियों से भी ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। प्रतीक गांधी ने लिखा, 'ये प्यारा है। वैसे यह प्रेरणाादायर और प्रेशर करने वाला भी है' शारिब हाशमी ने लिखा, 'मुबारक मुबारक आप दोनों को।' राजकुमार राव ने लिखा, 'मेरे पसंदीदा कपल को बधाई. आप दोनों एक दूसरे को पूरा करते हैं। मैं दोनों से प्यार करता हूं' इनके अलावा मनोज बाजपेयी, अनुभव सिन्हा, रणवीर बरार और विशाल भारद्वाज जैसी हस्तियों ने भी दोनों को खूब बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ