नई दिल्ली। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। जहां एक ओर दर्शकों को फिल्म की कहानी ने खूब लुभाया, वहीं कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की तारीफें करते लोग थक नहीं रहे हैं। इस साल रिलीज हुई कई बड़ी हिंदी फिल्मों की तुलना में 'भूल भुलैया 2' वाकई की काबिल-ए-तारीफ रही है। फिल्म के मेकर्स को उम्मीद हो गई है कि यह जल्ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हो जाएगी।
हाउसफुल जा रहे हैं 'भूल भुलैया 2' के शोज
20 मई को रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2' का क्रेज ऐसा दिखा कि इसके सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं। अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म हर दिन जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में अब फिल्म का 5वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। इस बार फिल्म का कारोबार थोड़ा कम तो हुआ है, लेकिन दर्शकों में इसकी दीवानगी अब भी बरकरार है।
जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी 'भूल भुलैया 2'
अब फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए अपने ट्वीट में लिखा 'शुक्रवार- 14.11 करोड़, शनिवार-18.34 करोड़, रविवार-23.51 करोड़, सोमवार- 10.75 करोड़, मंगलवार-9.56 करोड़ रुपये, कुल-76.27 करोड़ रुपये' माना जा रहा है कि फिल्म इसी सप्ताह 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी औ वीकेंड पर इसे और फायदा मिल सकता है।
कार्तिक आर्यन ने बढ़ी उम्मीदें
'भूल भुलैया 2' कार्तिक के करियर में एक बड़ा मोड़ साबित हो सकती है। इस फिल्म के कारण वह एक भरोसेमंद कलाकार बन चुके हैं। उन्होंने इस बार अपनी पिछले फिल्मों को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार सफलता दर्ज करवाई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आगे वह कई और चुनौतिपूर्ण किरदार लेकर दर्शकों के सामने पेश हो सकते हैं।
फिल्म में नजर आए ये सितारे
गौरतलब है कि अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को दर्शकों ने ही नहीं, बल्कि फिल्म समीक्षकों ने भी बेहद पसंद किया है। फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और अमर उपाध्याय जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ