सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत करौंदी गांव निवासी जितेंद्र यादव खाना खाकर घर में सोने चले गये कि हौंसला बुलंद चोर पशुशाला से एक भैंस खोलकर ले जाने लगे और भैंस की आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुल गई। गौशाला में जाकर देखे तो एक भैंस नहीं थी। घर के बगल पिकअप में भैंस लाद रहे थे।
परिजन हल्ला मचाने लगे। पिकअप के पास लोग पहुंचे तब तक चोरों ने पिकअप पर भैंस लादकर इटौरी की तरफ फरार हो गये। इसकी सूचना तत्काल जितेंद्र यादव ने डायल 112 नंबर पर दी। जब तक पुलिस पहुंची तब तक पिकअप सवार फरार हो गये थे। इसकी लिखित सूचना सरायख्वाजा पुलिस को दे गयी है। बताया जा रहा है कि करौदी गांव के आस-पास मवेशी की चोरी से पशुपालक में काफी भय व्याप्त हैं।
0 टिप्पणियाँ