जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार के हुई। बैठक में निष्पक्ष, पारदर्शी रूप से निर्वाचन संपन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया गया। सभी अधिकारी अपने विधानसभा सवेंदनशील बूथों की जानकारी कर ले।
कम मतदान प्रतिशत वाले गांव चिन्हित कर बैठके कर लें ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कराना सुनिश्चित करें।
मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिए स्वीप के तहत कार्यक्रम कराये जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा स्ट्रांग रूम के सम्बंध में की समीक्षा की गयी। मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग करा दी जाए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ