जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन नामावलिओं का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 1 से 30 नवंबर तक है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण की तिथि 20 दिसंबर है । बीएलए की सूची मात्र बहुजन समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी द्वारा 8 विधानसभा की प्राप्त कराई गई है शेष सभी दलों से अपेक्षा की है कि बीएलए की सूची प्राप्त करा दे।
![]() |
Ad |
उन्होंने बताया कि 80 प्लस मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट से मतदान कराए जाने की सुविधा प्रदान किया जाना है। अवशेष बचे मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आनलाइन आवेदन किए जाने हेतु जन सामान्य को प्रेरित किए जाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की। पुनरीक्षण अवधि का मात्र 1 दिन अवशेष है सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि छुटे हुए मतदाताओं को नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म 6 एवं मृतक डबल, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम विलोपित किए जाने हेतु फार्म 7 के साथ यदि किसी प्रविष्टि में अशुद्धि हो तो शुद्ध कराने हेतु फार्म 8 पर भरवाकर संबंधित ईआरओ से प्राप्त कर सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश द्वारा बताया गया कि वर्षा के कारण जर्जर ध्वस्त या जर्जर मतदेय स्थलों को आयोग के निर्देशानुसार अन्य भवन में स्थानांतरित कर प्रस्ताव भेजा जाना है। 366 जौनपुर से मात्र जूनियर हाईस्कूल पुरानी बाजार तथा प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार में कुल 10 मतदेय स्थल आयोग द्वारा अनुमोदित है परंतु उक्त भवन में 10 कक्ष उपलब्ध न होने की दशा में उसी क्षेत्र के अंतर्गत मदरसा इमामिया नसीरिया निस्वा बाजारभुवा में 4 बूथ स्थानांतरित किए जाने संबंधी प्रस्ताव संबंधित ईआरओ द्वारा प्राप्त कराए गए हैं जो आयोग को भेजा जाना है, आयोग द्वारा अनुमोदन किए जाने के पश्चात आपको अवगत करा दिया जाएगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी सहित राजनैतिक दल विनीत शुक्ल, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ