Jaunpur News: दर्जनभर स्वयंसेवक सेविकाएं पीआरडी शिविर के लिए चयनित

पीयू के स्टेडियम में चयन प्रक्रिया आयोजित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पीआरडी शिविर के लिए चयन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन स्वयं सेवकों सेविकाओं का चयन किया गया। गणतंत्र दिवस परेड के लिए अभी से चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा एकलव्य स्टेडियम में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया।
आगामी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसके लिए सभी विश्वविद्यालयों से छात्रों का चयन प्रक्रिया शुरू कर दिए गए। इसी क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक  डॉ राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में चयन प्रक्रिया एकलव्य स्टेडियम में की गई। जिसका शुभारंभ कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। जिसमें भारत सरकार के प्रतिनिधि अमरदीप सक्सेना, एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल आरएस मोनी, नायक सूबेदार तरसेम कुमार, नायक हरमेन्दर,डा प्रिया मुखर्जी की देखरेख में प्रकिया शुरू हुआ।
इसमें विभिन्न प्रतियोगिता संस्कृतिक कार्यक्रम दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद परेड सलामी आयोजन से  कुल 12 स्वयंसेवकों सेविकाओ का चयन पीआरडी शिविर के लिए किया गया। जिसमें आधा दर्जन सेवक आधा दर्जन सेविकाओ  का चयन किया गया है। यह नवंबर के मध्य आल इंडिया शिवीर में शामिल होंगे।
इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ. उदयभान यादव, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. पवन सिंह, डा. शशिकान्त, संतोष गुप्ता, अमित गुप्ता, संतोष पांडे, अनामिका मिश्रा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ