Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

  • समुद्र विज्ञान में शोध के असीमित अवसरः प्रो. सुनील सिंह
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेंद्र सिंह भौतिकी अध्ययन संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में गुरुवार को समुद्र विज्ञान में अनुसंधान के अवसर विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग, आंतरिक गुणवत्ता एवं सुन्नचयन प्रकोष्ठ तथा अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। 
संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान गोवा के निदेशक प्रो. सुनील सिंह ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था जीडीपी में समुद्र क्षेत्र का 4 प्रतिशत योगदान है। 50 प्रतिशत आक्सीजन समुद्र द्वारा उत्पादित होता है। प्रो. सिंह ने कहा कि परिवहन के लिए समुंद्र एक सरल और सस्ता माध्यम बना है जिससे व्यापार में काफी सुगमता आई है। समुद्र विज्ञान में शोध की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में बायोलॉजी, केमिस्ट्री, ज्योग्राफी, फिजिक्स के विद्यार्थी भी अपना भविष्य देख सकते हैं। 
विषय प्रवर्तन विज्ञान संकाय की प्रो. वंदना राय में किया। अतिथि का परिचय कार्यक्रम संयोजक डा. श्याम कन्हैया सिंह ने प्रस्तुत किया। संचालन डा. मनोज मिश्र ने किया। अतिथियों का स्वागत आईक्यूएसी सेल के समन्वयक प्रो. मानस पांडेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह ने किया। 
इस अवसर पर प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. राजेश शर्मा, डा. प्रमोद यादव, डा. गिरधर मिश्र, डा. प्रदीप कुमार, डा. राजकुमार, डा. संतोष कुमार, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. नीरज अवस्थी, डा. शशिकांत, डा. नितेश जायसवाल, डा. नीरज अवस्थी, डा. शशिकांत यादव समेत तमाम शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ