जौनपुर। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघरा में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का उद्घाटन सभासद मुकेश सिंह ने किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. धर्मेश पटेल ने आरोग्य मेले में आये लोगों से अपील किया है कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल न बरतें। टीका ही कोरोना महामारी से निजात दिला सकती है। टीका की दोनों खुराक समय से अवश्य लें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट देवेश कुमार मौर्य, स्टाफ नर्स दुर्गा यादव, एएनएम विमला देवी, सीमा यादव, विद्यावती, पूनम यादव, बिंदु देवी, एलटी सूर्य प्रकाश, स्पोर्टिंग स्टाफ अभिषेक सिंह, महेश आदि उपस्थित रहे।




0 टिप्पणियाँ