News: इंडियन होम्योपैथिक ऑर्गेनाइजेशन की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। इंडियन होम्योपैथिक ऑर्गेनाइजेशन जनपद इकाई की बैठक रविवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. राम नारायण सिंह के आवास वाजिदपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. संजय यादव ने की। बैठक में मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ.प्र. होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के सदस्य डा. जेएन सिंह रघुवंशी ने कहा कि इंडियन होम्योपैथिक ऑर्गेनाइजेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 26 सितम्बर रविवार को सुबह 10 से शाम 8 बजे तक मौलाली युवा केन्द्र निकट एनआरएस मेडिकल कॉलेज सियालदह कोलकाता में निर्धारित की गई है। यह बैठक 2 सत्र में की जायेगी जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित किया जायेगा। बैठक का मुख्य विषय डेंगू एवं कोरोना का उपचार एवं बचाव होगा। 
Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad
उन्होंने कहा कि 2004 से राजकीय तिलकधारी होम्योपैथी मेडिकल कालेज जौनपुर सहित प्रदेश में 3 बंद पड़े होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को पुनः खोलने की अपील कई बार प्रदेश सरकार से की जा चुकी है परंतु जौनपुर में राजनीतिक शून्यता की वजह से जिले के मनीषि के नाम से राजकीय तिलकधारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज नहीं खुल पाया। 
बैठक में डा. सुधीर सिंह, जिला सचिव डा. गौरव शर्मा, मीडिया प्रभारी डा. सुजीत कुमार, डा. अवधेश कुमार, डा. अभय राज यादव, डा. आलोक सिंह, डा. आशुतोष, डा. तुषार सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला सचिव डा. गौरव शर्मा ने किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. राम नारायण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

DR_Prasant_kumar_prajapati
Ad

Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ