जौनपुर। स्वर्णकार चेतना रथयात्रा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होते हुए मंगलवार को जनपद में पहुंचा। रथयात्रा के जनपद कार्यक्रम प्रभारी अमर जौहरी के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज के लोगों ने कार्यक्रम संरक्षक बाबूलाल स्वर्णकार, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सुनार महासभा उत्तर प्रदेश एवं कार्यक्रम संयोजक गोपाल जी सोनी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
नगर में रथयात्रा रिवर व्यू, ओलंदगंज, शाही पुल, चहारसू चौराहा तक निकाला गया। जिसका समापन हनुमान घाट पर हुआ। इस दौरान विनीत सेठ, संदीप सेठ, उमाशंकर सेठ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर रविंद्र सेठ, नीरज सेठ, किशन सेठ, विष्णु सोनी, मोनू सोनी, सूरज सोनी, अमित सोनी आदि उपस्थित रहे।






0 टिप्पणियाँ