जौनपुर। श्री दुर्गापूजा महासमिति के तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोविड-19 से जनमानस की जान-माल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन 17 सितम्बर दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे से प्रतिमा विसर्जन घाट नखास स्थित कार्यालय पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए महासमिति के अध्यक्ष विजय सिंह वागी ने जनपद की समस्त मां दुर्गा पूजा समितियों, लंगर समितियों एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों से अपील किया है कि आप सभी अपने आस-पास के परिवारों का टीकाकरण कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान कर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर भारत को कोविड मुक्त कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। शिविर में टीकाकरण कराने वाले लोग अपने साथ आधार कार्ड अवश्य लाएं।





0 टिप्पणियाँ