जौनपुर। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत इंजीनियर्स दिवस पर आईएमए ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ संस्थाध्यक्ष डा. ज्योति दास ने किया।
श्रीमती दास ने रक्तदान के लिए सभी को प्रेरित किया। संस्था मंत्री अमित गुप्ता ने कहा कि संस्कार भारती जौनपुर सामाजिक सरोकारों से हमेशा से जुड़ा रहा है और इस तरह के कार्यक्रम अक्सर आयोजित करता रहेगा।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग रविकांत जायसवाल ने किया। उन्होंने रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लाभ के बारे में बताया। इस दौरान राजेश श्रीवास्तव, आकाश सेठ, यशस्वी दास, ऋषि श्रीवास्तव ने रक्तदान किया। आभार अमित गुप्ता ने व्यक्त किया।





0 टिप्पणियाँ