News: नगदी समेत तीन लाख के जेवरात उठा ले गये चोर

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में चोरों ने रविवार की रात्रि दीवार फांदकर घर में घुसकर बैंग व अटैची में रखा करीब तीन लाख से अधिक के आभूषण व नगदी चुरा ले गये। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह जांच पड़ताल में जुट गये।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी हरिकान्त उपाध्याय मोनू एमआर का कार्य करते हैं। मोनू अपने घर में परिवार के साथ सोये थे। देर रात्रि अज्ञात चोरों ने पीछे से दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर लिया जहां सभी कमरों की गहन तलाशी करते हुए गहनों से भरा बैग, ट्राली बैग व अटैची तोड़कर जेवरात व नगदी चुरा ले गये। 
मोनू ने बताया कि चोर बैग में सोने की तीन चेन, हार, झाला, मांगटीका, पांच अंगूठी, चांदी का करधन, पायल तथा जगह-जगह रखे करीब 19 हजार रुपये नगद चुरा ले गये। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।

DR_Prasant_kumar_prajapati
Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ