News: लायंस क्लब पवन के पदाधिकारियों ने किया रक्तदान

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad
जौनपुर। लायंस क्लब पवन द्वारा आईएमए ब्लड बैंक लाइन बाजार में रक्तदान शिविर संस्थाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें संस्था के सदस्यों ने रक्तदान किया। मण्डल डायबिटीज चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि लोग अक्सर ब्लड डोनेट करने से कतराते हैं, जबकि हकीकत यह है कि ब्लड डोनेट करने के तमाम फायदे हैं। 
इससे जहां एक तरफ जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। वहीं खुद को भी तमाम तरह की बीमारियों से बचाया जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष पवन जायसवाल ने कहा कि रक्तदान शरीर के लिये लाभदायक है। 
रक्तदान तमाम बीमारियों से सुरक्षित रखता है। संस्थाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू ने बताया कि एक जरुरतमंद को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता थी। जिन्हें रक्त देने के लिये दोनों पैर से दिव्यांग उनके भाई नायाब विश्वकर्मा रक्तदान करने पहुंचे लेकिन अधिक ब्लडप्रेशर होने के कारण वे रक्तदान नहीं कर पाये। 
इनके जज्बे को देखते हुए लायंस सदस्यों ने अपना रक्त दिया। इस अवसर पर सचिव विनय कुमार मौर्य, कोषाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, अनुराग मौर्या, धर्मेन्द्र रघुवंशी, सुरेन्द्र प्रधान, ज्ञान सिंह, डा. सूरज जायसवाल, विजय मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Ad

Ad
DR_Prasant_kumar_prajapati
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ