- पुनः वृहद स्तर पर टीकाकरण शिविर लगाने का करूंगा प्रयासः बागी
जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के तत्वावधान में नखास सद्भावना पुल के नव दुर्गा शिव मंदिर स्थित कार्यालय पर वैश्विक महामारी कोविड-19 से जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत टीकाकरण कैम्प लगाया गया। जिसमें मां दुर्गा पूजन समितियों के पदाधिकारियों के साथ आसपास के जनमानस ने कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण कराया। महासमिति के अध्यक्ष विजय सिंह बागी ने बताया कि टीकाकरण प्रातः 9 बजे से देर शाम 6ः30 बजे तक चलता रहा।
इस दौरान 300 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिन नागरिकों का टीकाकरण आज नहीं हो पाया है। एक बार फिर महासमिति के तत्वावधान में वृहद स्तर पर टीकाकरण शिविर लगाने का प्रयास करूंगा। जनपदवासियों से निवेदन किया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से अपने परिवार और आसपास के लोगों की सुरक्षा हेतु टीकाकरण अवश्य करायें।
विजय सिंह बागी ने समस्त मां दुर्गा पूजन समितियों को सूचित किया है कि 19 सितम्बर रविवार को प्रातः 11 बजे होने वाली आमसभा की बैठक मौसम के कारण प्रधान कार्यालय नवदुर्गा शिव मंदिर नखास से परिवर्तित कर शिव शक्ति मंदिर/धर्मशाला शाहगंज पड़ाव निकट पानी की टंकी उर्दू बाजार में होगी।
इस अवसर पर निखिलेख सिंह, मुन्ना ओझा, अतुल गोपाल मिश्रा, मोती लाल यादव, अतुल सिंह मुन्ना, शशांक सिंह रानू, डा. अतुल सिंह, मनीष देव, अनिल अस्थाना, पुनीत पंकज बंटी, आनंद अग्रहरी, गौरव श्रीवास्तव, अतुल प्रताप सिंह, रत्नेश सिंह, लाल चंद निषाद, राजन अग्रहरि, विजय गुप्ता, शैलेंद्र मिश्रा, राम प्रकाश यादव, अमित गुप्ता, चंदन कुमार यादव, निशाकांत द्विवेदी, श्रीपाल यादव, डा. अमरनाथ पांडे, विष्णु गुप्ता, मोहम्मद शाहिद, विवेक जयसवाल, आलोक वैश्य, लालता सोनकर, डा. नीतीश कुमार सिंह आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।




0 टिप्पणियाँ