जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि 6 सितंबर निर्धारित की गई है। डीफार्मा, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स एमबीए और एमबीए एग्री बिजनेस में प्रवेश परीक्षा 15 सितम्बर 2021 को होगी। पीयू कैट के समन्वयक डा. रजनीश भास्कर ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के पाठ्यक्रमों में जहां प्रवेश परीक्षा नहीं है वहां प्रवेश प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू होगी। डी फार्मा, बीसीए, बीकॉम (ऑनर्स), एमबीए और एमबीए एग्री बिजनेस में प्रवेश परीक्षा 15 सितंबर 2021 को होगी।
8 सितम्बर से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर के इंजीनियरिंग संस्थान में होगी। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. मनोज मिश्र ने कहा कि 6 सितंबर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ विभाग में सम्पर्क कर प्रवेश ले सकते हैं।
प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के विभिन्न विभागों के एमएससी रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित व भूगर्भ विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया 6 सितम्बर से प्रारम्भ हो रही है। संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह ने बताया कि 6 सितम्बर से बीएससी गणित वर्ग में भी प्रवेश प्रकिया शुरू होगी। रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार ने बताया कि एमएससी रसायन विज्ञान में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्र के साथ एक प्रति फोटो कापी व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ विभाग में प्रवेश के लिए संपर्क कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ