जौनपुर। सीओ मछलीशहर ने मीरगंज थाने का निरिक्षण किया। उन्होंने शस्त्र, कारतूस व थाने के अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण कर पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने मीरगंज थाना का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। सीओ ने निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों को बारिकी से देखा। अभिलेखों के बारे में पूछताछ की।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों को अपने दायित्व के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव, जनार्दन यादव, संदीप कुमार शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, चंदकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।





0 टिप्पणियाँ