News: समाजसेवी राजेश ने निराश्रित लड़की को पहुंचाया महिला आश्रय गृह

जौनपुर। नगर के अहियापुर से एक व्यक्ति द्वारा समाजसेवी राजेश कुमार को सूचना दिया गया कि एक असहाय लावारिस लड़की शहर के अहियापुर क्षेत्र में इधर-उधर टहल रही है। लोगों के पूछने पर कुछ बताने की हालत में नहीं है। 
तब समाजसेवी राजेश तत्काल मौके पर उपस्थित होकर उस लड़की की मदद के लिए आगे आए। वहां पहुंच करके उन्होंने लड़की को खाना खिलाया, फिर अपनी गाड़ी से बैठाकर वह लाइन बाजार स्थित महिला थाना ले गये। 
वहां से कोई समुचित सहायता न मिलने पर वह उसे शहर कोतवाली थाना लाये जहां एक महिला और पुरुष सिपाही के सहयोग से करंजाकला ब्लाक स्थित सखी वन स्टाप सेंटर में बने अस्थाई महिला आश्रय गृह में समुचित लिखा पढ़ी के साथ सुपुर्द कर दिया। इस मौके पर मुजम्मिल, विपुल तिवारी, राज सोनी, वसीम अहमद खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Ad

DR_Prasant_kumar_prajapati
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ