जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर देखा जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित मिले।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों की मान्यता की लंबित फाइलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि फाइलें लंबित न रहे समय से निस्तारण करा दिया जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित को निर्देश दिया कि लेखा अधिकारी का बैठने का दिन तय कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों का नेम प्लेट एवं कार्य विभाजन लिखा होना चाहिये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति, डिस्पैच रजिस्टर सहित विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
0 टिप्पणियाँ