जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के साथ गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि मटेरियल की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही ने बरतें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम लि. के आरई आरके सिंह, जेई राजेश कुमार, अग्नि कम्पनी के एमडी आईसी अग्निहोत्री, बालाजी के जीएम वेद प्रकाश शर्मा, टाटा कम्पनी के आरसीएम रत्नेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ