जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने जिला महिला अस्पताल में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए बने महिला स्पेशल वैक्सीनेशन पिंक में टीकाकरण के लिए आई महिलाओं से पूछा कि टीकाकरण में कोई समस्या तो नहीं है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार वर्मा को निर्देशित किया कि स्पेशल टीम बना ली जाए। एईएफआई ऑब्जरवेशन रूम के निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन कराने के उपरांत उपस्थित महिलाओं से उनका हालचाल जाना और उनसे पूछा कि टीकाकरण के बाद कोई समस्या तो नहीं हो रही है।
उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों से पूछा कि 18 प्लस और अभिभावकों के टीकाकरण का लक्ष्य क्यों प्राप्त नहीं हो पा रहा है, जिसके उत्तर में डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि गलत तरीके से रजिस्ट्रेशन करने के कारण लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पा रही है। जिसके संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि टीकाकरण के प्रतिदिन के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए।
0 टिप्पणियाँ