नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को नीट पीजी परीक्षा को 31 अगस्त तक स्थगित करने का फैसला किया है। यह फैसला इसलिये किया गया है ताकि परीक्षा की तैयारी कर रहे एमबीबीएस पास-आउट उम्मीदवारों को कोविड से लड़ाई की मुहिम में शामिल किया जाये।
सरकार ने अंतिम वर्ष के एमबीबीएस विद्यार्थियों को वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में टेलीकन्सल्टेशन और हल्के कोविड मामलों की निगरानी करने की अनुमति दी है। राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश की सरकारें नीट के उम्मीदवारों तक पहुंचने के सभी प्रयास कर रही हैं ताकि उन्हें इस संकट की घड़ी में कोविड-19 कार्यबल में शामिल किया जा सके। राज्य कोविड प्रबंधन में मेडिकल इंटर्न की भी तैनात कर सकते हैं।
![]() |
Demo Pic |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में महामारी के दौरान पर्याप्त मानव संसाधनों की बढ़ती आवश्यकता की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिये। इसके अलावा सरकार ने कोविड ड्यूटी में 100 दिन पूरा करने वाले कार्मिकों को सरकार नियमित नौकरी में तरजीह देने का भी निर्णय लिया है।
0 टिप्पणियाँ